बदलते समय के साथ लोगों की सोच में भी तबदीली देखी जा रही है. जम्मू-कश्मीर के शादी-समारोह एक वीडियो आज कल सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें दुल्हन विदाई के बाद अपने शौहर के साथ ससुराल जा रही है. दिलचस्प बात ये है कि- दुल्हन खुद ड्राइव करके जा रही है. ऐसा आमूमन देखने को नहीं मिलता है. उल्टा दुल्हन मुस्कारते हुए गाड़ी चलाकर जा रही हैं. दुल्हे का नाम शेख अमीर है और दुल्हन का नाम सना वानी. दुल्हन ने आज तक से खास बातचीत के दौरान बताया कि ऐसे कोई प्लान पहले से नहीं था. ससुराल वालों को मुझे ड्राइव करता देख अच्छा लगा. देखें वीडियो.