कश्मीर में ड्रग्स की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है. युवाओं में हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन तेजी से बढ़ रहा है. पुलिस ड्रग माफिया पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन अभी भी चुनौतियां बनी हुई हैं. ड्रग एडिक्शन सेंटर में युवाओं की संख्या बढ़ रही है. परिवार और समाज को इस समस्या से निपटने के लिए सजग रहने की आवश्यकता है. स्कूलों और कॉलेजों में भी ड्रग्स का प्रसार चिंताजनक है. सरकार और समाज को मिलकर इस समस्या से निपटने की जरूरत है. देखें आज तक संवाददाता मीर फरीद की ये खास रिपोर्ट.