आज जम्मू-कश्मीर में विलय दिवस के मौके पर बीजेपी ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के दफ्तर पर तिरंगा फहराया. दंगल कार्यक्रम में कश्मीरी एक्टिविस्ट इफ्तिखार मिसगर ने कहा कि झंडे के साथ हर एक नागरिक एक भावना जुड़ा रहता है. लेकिन आज झंडे पर बहुत हीं राजनीति हो रही है. जिससे जो असल में भारतीय नागरिक हैं, उन्हें धक्का लगता है. रोहित सरदाना ने इफ्तिखार मिसगर से पूछा- 'लाल चौक का पट्टा लिखवा लिया है क्या?' वीडियो में देखें कश्मीरी एक्टिविस्ट ने क्या जवाब दिया.
Politics rake up after in Jammu and Kashmir after Peoples Democratic Party leader Mehbooba Mufti makes a controversial statement on the Tricolor. In Dangal, Kashmiri Activist Iftikhar Misgar said nowadays there is a lot of politics happening on the tricolor. Rohit Sardana asks Kashmiri activist, Have you taken Lal Chowk on the lease? Listen in.