जम्मू कश्मीर में किसान बड़े पैमाने पर सेब की खेती करते हैं. लेकिन इधर कुछ सालों से वहां के किसानों के बीच लैवेंडर, अखरोट और अंगूर की खेती का चलन तेजी से बढ़ा है. कश्मीर के हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट ने कश्मीर में अंगूर की खेती को आम करने के लिए कोशिशें तेज कर दी हैं. फिलहाल गंदेरबल इलाके में ये हाई डेंसिटी अंगूर उगाए जा रहे हैं. इसे लेकर किसान और हॉर्टीकल्चर डिपार्टमेंट उत्साहित हैं. अंगूर की खेती से किसानों की आमदनी बढ़ रही है. देखें ये रिपोर्ट.