कश्मीर में 4 दिन की बर्फबारी के बाद शुक्रवार को कुछ राहत मिली थी लेकिन शनिवार की रात एक बार फिर बर्फबारी शुरू हो गई. इसके बाद करीब 2 सेंटीमीटर मोटी बर्फ की परत जमा हो चुकी है. कश्मीर के कई इलाकों में रास्ते फिर बंद होने की कगार पर हैं, जिन्हें काफी मुश्किलों के बाद खोला गया था. ज्यादा जानकारी दे रहे हैं श्रीनगर से आजतक संवाददाता अशरफ वानी.