कश्मीर में पिछले दो हफ्तों से कड़ाके की ठंड और बर्फबारी का कहर जारी है. बडगाम के दूरदराज इलाकों में पानी की पाइपें जम गई हैं, जिससे लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. वाटर वर्क्स डिपार्टमेंट के कर्मचारी आग की मदद से पाइपों को पिघलाने की कोशिश कर रहे हैं. कई दिनों से चल रही इस समस्या से स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं. ठंड के कारण श्रीनगर में जनजीवन पर भी गहरा असर पड़ा है और डल झील समेत अन्य क्षेत्रों में भी इसका प्रभाव देखा जा रहा है.