कोरोना कर्फ्यू के कारण देश के बाकी हिस्सों के तरह जम्मू कश्मीर की भी इकोनॉमी पूरी तरह तहस-नहस हो गई. दरअसल, कोरोना वायरस ही नहीं, जब धारा 370 हटाई गई थी, उस समय भी लंबे समय तक कर्फ्यू लगा रहा था. इस कारण भी इकोनॉमी पर काफी प्रभाव पड़ा था. बता दें कि जम्मू कश्मीर की इकोनॉमी काफी हद तक टूरिज्म पर निर्भर करती है. चूकि अब कोरोना के केसों में पहले के मुकाबले कमी आई है. इसलिए टूरिज्म सेक्टर को फिर से कैसे खड़ा किया जाए, इस पर चर्चा की जा रही है. इस पूरे मामले पर डिविजनल कमिश्नर ऑफ कश्मीर ने आजतक से बात करते हुए आगे की प्लानिंग साझा की. देखें पूरा वीडियो
Like the rest of the country, the economy of Jammu and Kashmir was completely devastated due to the Corona curfew. Not only the coronavirus, when Article 370 was removed, even at that time curfew was being imposed for a long time. This also had a great impact on the economy. Let us tell you that the economy of Jammu and Kashmir largely depends on tourism. Since now the cases of corona have decreased as compared to earlier. That is why discussions are being held on how to revive the tourism sector. On this whole matter, the Divisional Commissioner of Kashmir, while talking to Aaj Tak, shared the further planning. Watch full video