जम्मू कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला के बयान को लेकर सियासी वार छिड़ गया है. एलजी मनोज सिन्हा ने अब्दुल्ला के बयान पर सवाल उठाए हैं. मनोज सिन्हा ने कहा है कि जो अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर पर सवाल उठा रहे हैं उन्हें आंकड़ों को देखना चाहिए क्योंकि टारगेट किलिंग में लगातार कमी आई है. एलजी ने ये भी कहा है कि घाटी का माहौल कुछ लोगों ने जानबूझ कर खराब किया, जो अब जल्द ठीक कर लिया जाएगा. देखें ये वीडियो.
Political war has erupted in Jammu and Kashmir over Farooq Abdullah's statement. LG Manoj Sinha has raised questions on Abdullah's remark on Kashmir. Manoj Sinha has said that those who are questioning the abrogation of Article 370 should look at the figures as there has been a steady decrease in target killings. Watch this video.