महाभारत काल के कई साक्ष्य आज भी भारत में मौजूद हैं. जम्मू कश्मीर में हजारों साल पुराने सबूत हैं जो बताते हैं कि श्री कृष्ण वहां भ्रमण करते आते थे, उनके पैरों के निशान आज भी वहां दिखाई देते हैं. कश्मीर के उधमपुर में धनुर्धर अर्जुन किन्नर बनकर रहे थे और विराट की पुत्री को नृत्य भी सिखाते थे. देखें जम्मू कश्मीर में हजारों साल पुरानी कहानी.