कोरोना की दूसरी लहर में एक तरफ जहां कुछ कोरोना संक्रमितों के साथ अछूतों सा व्यवहार कर रहे हैं. उन्हें हाथ लगाने और उनके पास जाने से भी बच रहे हैं. वहीं कश्मीर में एक शख्स ऐसा भी है जो कोविड मरीजों को अपनी गाड़ी में बैठाकर अस्पताल तक ले जाता है और फिर घर भी पहुंचाता है. दक्षिण कश्मीर के रहने वाले सज्जाद इस महामारी के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर की भूमिका निभा रहे हैं. देखिए आजतक संवाददाता अशरफ वानी की ये रिपोर्ट.