जम्मू कश्मीर के पुंछ में आज सुरक्षा बल के सर्च ऑपरेशन का सोलहवां दिन है. जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजी दिलबाग सिंह के मुताबिक सर्च ऑपरेशन लंबा खिंच सकता है. इस मामले में ताजा अपडेट य़े है कि मेंढर के तीन लोगों को यूपी के गोरखपुर में पकड़ा गया है. सूत्रों के मुताबिक इन लोगों ने आतंकियों की मदद की थी. सर्च ऑपरेशन पर देखिये आजतक संवाददाता सुनील जी भट्ट की रिपोर्ट.
Massive search operation in a forest area of Poonch entered the 16th day on Tuesday. Rajouri and Poonch in Jammu region have witnessed a rise in infiltration attempts since June this year. Watch the video for more information.