आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जम्मू-कश्मीर दौरे का दूसरा दिन है. गृहमंत्री ने नगरोटा स्थित आइआइटी में ब्लाक का उद्धघाटन किया. लोगों को संबोधित करने के दौरान शाह ने कहा- जम्मू वालों के साथ अन्याय का समय समाप्त हो चुका है. अब कोई आपके साथ अन्याय नहीं कर सकता. सालों तक आपने अन्याय सहा है. अब कश्मीर-जम्मू दोनों का विकास होगा. लेकिन, जम्मू-कश्मीर के विकास में कोई खलल नहीं डाल पाएगा. अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में विकास का नया युग शुरु हुआ. गुज्जर समुदाय समेत अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप रहने वाले लोगों अब आरक्षण मिलेगा. देखें वीडियो.
It is day 2 of Home Minister Amit Shah's crucial visit to Jammu and Kashmir. Shah lays the foundation stone for various development projects in Jammu. While addressing a public rally, Shah said- the age of development has started in Jammu and Kashmir. Those who want to stall development will fail. Article 370 purge brought a new era of development in J&K. Earlier, Dalits and Gujjars were left unrepresented. But now, the Modi government brought laws to empower Dalits and tribals. Watch the video to know more.