श्रीनगर में एक बार फिर आतंकियों ने बुज़दिली का काम किया है. जहां एक गैर स्थानीय नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि ये शख्स गोलगप्पे की दुकान लगाता था. इससे पहले भी आतंकियों ने एक वेंडर की हत्या की थी. मृतक की पहचान 36 वर्षीय अरविंद कुमार के रूप में हुई है, मृतक मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और जम्मू-कश्मीर में गोल-गप्पे बेचने का काम करता था. देखें वीडियो
Terrorists shot dead a non-local street hawker in Srinagar on Saturday. This is the latest in a spate of terror-related attacks in Jammu and Kashmir in recent weeks. Identified as 36-year-old Arvind Kumar, the deceased was originally a resident of Bihar and worked in J&K as a street hawker. Watch video to know more.