पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शोपियां में आतंकी के मारे जाने की निंदा की है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीरी पंडितों और मजदूरों की हत्या निंदनीय है, लेकिन पुलिस हिरासत में आतंकवादियों की ओर से एक आरोपी की मौत ने इस आरोप को हवा दी है कि यह 'पकड़ो और मारो' पॉलिसी का एक हिस्सा था.