राहुल गांधी दो दिन के मिशन कश्मीर पर श्रीनगर में हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच उन्होंने जो कुछ कहा, अगले कुछ दिनों तक उस पर निश्चित रूप से चर्चा तेज रहने वाली है. राहुल ने कहा कि उनके परिवार ने झेलम का पानी पीया है. वो जब भी कश्मीर आते हैं उन्हें घर वापसी जैसा लगता है. खीर भवानी मंदिर कश्मीरी पंडितों की श्रद्धा का अहम केंद्र है लेकिन राहुल गांधी के वहां जाने से बीजेपी ने राहुल पर तीखा निशाना साधा है. बीजेपी ने राहुल से सवाल किया कि तीन दशक तक कश्मीरी पंडितों की बदहाली पर चुप रहने वाले राहुल अब किस मुंह से यहां आए हैं? देखें
Congress leader Rahul Gandhi who is on a two-day visit to Jammu and Kashmir played Kashmiri card. He said that Kashmir is his home. Congress leader Rahul Gandhi who is on a two-day visit to Jammu and Kashmir, visited Kheer Bhavani temple in Ganderbal district. BJP, however, lashed out at the Gandhi scion for ignoring Kashmiri Pandits for decades now.