कश्मीर में मंगलवार शाम से जारी भारी बारिश और बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पहाड़ों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ चुकी है, जिससे श्रीनगर-कारगिल राजमार्ग और गुरेज व टंगड़ा मार्ग बंद हो गए हैं. प्रशासन ने लोगों को बर्फीले तूफानों से सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है.