आप रबड़ के बारे में तो जानते ही होंगे, कि कैसे वो जहां चाहो वहां मुड़ जाता है और जैसे चाहो वैसे ढल जाता है. लेकिन क्या आपने किसी इंसान को रबड़ की तरह मुड़ता देखा है. कश्मीर के सैम हैदर उनमें से ही हैं. सैम हैदर को कश्मीर का रबड़ बॉय कहा जाता है. सैम हैदर का शरीर बिलकुल रबड़ के समान है. सैम जैसा चाहे वैसा उसे मोड़ सकते हैं. सैम का सपना है कि वे अपने इस टैलेंट को India's Got Talent के मंच पर प्रस्तुत करें. सैम ये काम 2010 से करते आ रहे हैं. सैम का सपना पूरा करने में उनका पूरा परिवार उनके साथ है. देखिए सैम हैदर का ये वीडियो.