15 अगस्त पर अब तक का सबसे मजबूत सुरक्षा चक्र बनाया गया है. खबर है कि खालिस्तानी मूवमेंट से जुड़े लोग दिल्ली पुलिस की वर्दी में गड़बड़ी मचा सकते हैं. लेकिन सुरक्षा के इंतजाम इतने कड़े हैं कि परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा. 15 अगस्त को लेकर शहर से लेकर सीमा तक भारी तैयारी है. सीमा पार वाली हर साजिश के लिए सुरक्षा बल मुस्तैद हैं. कश्मीर में आतंकी 15 अगस्त के जश्न में खलल डालने की साजिश रच रहे हैं तो सुरक्षा बल शहर से सरहद तक मुस्तैद हैं. सांबा बॉर्डर पर सुरक्षा बलों की हर साजिश पर नजर है. फिर चाहे वो सीमा पार से ही क्यों न हो. देखिए जम्मू-कश्मीर के सांबा बॉर्डर से आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट.
Ahead of Independence Day and in the face of new and emerging threats, security has been beefed up in Jammu and Kashmir, with 13 CRPF counter-terrorism tactical teams have been deployed in the UT. These teams have been trained to conduct counter-insurgency ops and are played with the special operations group of the Jammu and Kashmir Police. From drones to underground tunnels and cross-border infiltration, these elite units are ready and equipped to deal with any security threat. Watch the video for the full report.