श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि लश्कर के कमांडर अबरार को हाईवे पर नाकेबंदी करके पकड़ा गया था. गिरफ्तार आतंकी की निशानदेही पर सुरक्षाबलों की टीम उसे एक घर में लेकर गई. वहां पहले से मौजूद पाकिस्तानी आतंकी ने फायरिंग शुरू कर दी, इस दौरान अबरार भागने में कामयाब हो गया. पूरी रात चले इस एनकाउंटर में मंगलवार सुबह दोनों आतंकियों को मार गिराया गया. देखें वीडियो.
IG Vijay Kumar of Jammu and Kashmir Police said, that Lashkar commander Abrar was caught by a blockade on the highway. On the spot of the arrested terrorist, the team of security forces took him to a house. The Pakistani terrorist already presents there started firing, during which Abrar managed to escape. In this encounter that lasted all night, both the terrorists were killed on Tuesday morning. Watch video.