श्रीनगर हो या गुलमर्ग या पुंछ. पूरा कश्मीर बर्फिस्तान बना हुआ है, डल झील जमी हुई है, ऐसा लग रहा है कि सबकुछ जम गया है. कश्मीर की असली तस्वीर अब नज़र रही है. जिधर देखो बर्फ ही बर्फ है लेकिन बर्फबारी ने ज़िंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. हालांकि, बीते सप्ताह से इस सप्ताह मौसम थोड़ा सुधार हुआ है. देखें वीडियो.