कश्मीर में पिछले कुछ दिनों के दौरान ठंड का असर बढ़ने लगा है. अब श्रीनगर के साथ-साथ घाटी के दूसरे इलाकों में भी तापमान रात के बीच शून्य से नीचे जा रहा है. श्रीनगर में रविवार रात को तापमान माइनस 2 डिग्री तक पहुंच गया. जबकि गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे टूरिस्ट जगहों पर तापमान शू्न्य से पांच-आठ डिग्री तक नीचे जा रहा है. पानी के झरने-झील अब धीरे-धीरे जमने लगे हैं. देखें आज तक संवाददाता अशरफ वानी की ये रिपोर्ट.