श्रीनगर में धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि श्रीनगर में दो सिख लड़कियों को बंदूक की नोक पर किडनैप किया गया और फिर उनका निकाह उम्र में काफी बड़े दूसरे धर्म के शख्स से करा दिया गया. इसके बाद इस पर सियासत गरमा गई. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मनजिंदर सिरसा के नेतृत्व में सिख डेलिगेशन लेफ्टिनेंट गर्वनर मनोज सिन्हा से मिला और कडी कार्रवाई की मांग की. सिरसा के मुताबिक एक लड़की को सिख समुदाय के हवाले किया गया है लेकिन दूसरी अभी भी धर्म परिवर्तन कराने वालों के कब्जे में है. पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करके कहा कि इस घटना को लेकर वो दुखी हैं, जांच एजेंसियां जल्द सच का पता लगाएं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A shocking incident has now come to light from Jammu and Kashmir. A Sikh girl was allegedly married off to a Muslim man at gunpoint and was forced to convert to Islam. A Delhi Sikh Gurdwara Management Committee (DSGMC) delegation met Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha on Sunday and sought the safe return of a Sikh girl to her family, who was allegedly abducted, forcibly converted and married off in Srinagar.