सोमवार शाम को श्रीनगर के सरहद के पास जेवान इलाके पंथा चौक क्षेत्र में आतंकी हमला हुआ. आंतिकयों ने पुलिस की बस पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस हमले में दो पुलिस वालों की जान चली गई है. और एक दर्जन से भी ज्यादा घायल हैं. सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. आज तक की वरिष्ठ पत्रकार अंजना ओम कश्यप ने इस हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह से खास बातचीत की है. दिलबाग सिंह ने बताया कि लोकल पुलिस वालों को आंतकी इसलिए टारगेट बना रहे हैं. क्योंकि जो लोग हिंसा के रास्ते पर हैं उन्हें पता है कि लोकल पुलिस का आतंक के खिलाफ कितना अहम रोल है. साथ में डीजीपी ने बताया कि पुलिस बस पर कैसे हमले को अंजाम दिया. देखें वीडियो.
Two dead, one dozen police personnel injured in terror attack on police bus near a police camp at Zewan on the outskirts of Srinagar in Jammu and Kashmir on Monday. Injured police personnel has been admitted to the nearby hospital. Army cordoned off the area. J&K DGP explained how terrorist attack on police bus. Watch the video to know more.