जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का हमला बढ़ता ही जा रहा है. कुछ दिन पहले आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी और अब कुलगाम में बैंक मैनेजर पर हमला किया, जिसमें वो मैनेजर बुरी तरह घायल हुआ. आतंकिया ने मैनेजर को बैक में घुसकर मारी गोली. बैंक मैनेजर राजस्थान के रहने वाले था, जिसका नाम विजय कुमार था. इससे ठीक एक दिन पहले आतंकियों ने कुलगाम में ही टीचर रंजीनी बाला की हत्या कर दी थी. ऐसा माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में लगातार हिंदू परिवार निशाने पर है. देखें ये वीडियो.
The threat of terrorists in Jammu-Kashmir is not stopping. Earlier one Policeman was killed by a terrorist and this morning they shot one bank manager, who was a resident of Rajasthan. Before this, terrorists have shot one teacher Ranjini Bala yesterday. Watch this video from Jammu and Kashmir.