जम्मू-कश्मीर में धारा 370 खत्म होने के बाद पीएम मोदी रविवार को पहली बार जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दौरे पर जा रहे हैं. ये बात पाकिस्तान और उसके पालतू आतंकवादियों को बर्दाश्त नहीं हो रही, जिनकी आतंकी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है. शुक्रवार तड़के करीब चार बजे जम्मू के सुजवां इलाके में CISF की बस पर आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस हमले में CISF के ASI शहीद हो गये और एक जवान घायल हो गया. घटना के बाद दोनों आतंकवादी भागने में कामयाब हो गए, लेकिन कुछ ही मिनटों में सुजवां इलाके में ही सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकवादियों को घेर लिया और मुठभेड़ में दोनों आतंकवादियों को मार गिराया गया. दोनों आतंकवादी जैश ए मोहम्मद के थे. जिन्होंने हाल ही में पाकिस्तान से घुसपैठ की थी. देखें पूरी खबर.