Cinema In Kashmir: 370 से आजादी दिलाने के बाद जनता के बीच डर दूर करने का एक रास्ता सिनेमा हॉल से निकल सकता है. लेकिन जब श्रीनगर में कल 32 साल बाद मनोरंजन की आजादी देने वाली सिनेमा क्रांति होने जा रही है, तब आतंकी संगठन ने धमकी दी है और आतंकियों की धमकी का जवाब कश्मीर के जिन नेताओं को देना चाहिए, उन्हें तो महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन गाते कश्मीर के बच्चे भी अपनी विभाजनकारी राजनीति की वजह से अच्छे नहीं लगते.