फिल्म द कश्मीर फाइल्स आने के बाद एक बार फिर कश्मीरी पंडितों के कश्मीर से पलायन की दर्दनाक तस्वीर पर बहस छिड़ी है. नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला ने कश्मीरी पंडितों के घाटी से पलायन को साजिश बताया है. 90 के दशक में कश्मीर में पंडितों पर ढाए गए जुल्म पर पहली बार खुलकर बोले फारूक अब्दुल्ला. आजतक से फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि वो बहुत खराब वक्त था. उन्होंने कहा कि जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ उसके लिए आज भी हमारा दिल रो रहा है. सभी कश्मीरी चाहते हैं कि कश्मीरी पंडित अपने घर वापस आएं. वहीं, कश्मीर फाइल्स पर बात करते हुए फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि ये फिल्म दिलों को जोड़ नहीं रही है बल्कि तोड़ रही है. देखें आजतक से खास बातचीत में और क्या बोले फारुक अब्दुल्ला.