जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटे हुए दो साल से अधिक समय हो चुका है. लेकिन घाटी में अशांति बरकरार है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिनों के लिए कश्मीर दौरे पर हैं. बढ़ती आतंकी गतिविधियों के बीच शाह का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. शाह अपने दौरे के दौरान घाटी में सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम का जायजा लेंगे. और साथ में उच्च अधिकारियों से मीटिंग भी करेंगे. शाह शहीद परिवारों से भी मिलेंगे तो कई प्रोग्राम में हिस्सा भी लेंगे. साथ में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. देखें आज तक संवाददाता कमलजीत संधू की ये खास रिपोर्ट.