दुनिया में मेडिकल साइंस ने भले ही कितनी भी तरक्की की हो, बिना मर्ज का पता लगाए कोरोना वैक्सीन तक बना डाली हो. लेकिन कुछ दवाएं और चिकित्सा पद्धति ऐसी हैं जो विरासती दौर से चली आ रही है. जैसे लीच थेरेपी यानि जोंक थेरेपी. श्रीनगर में नवरोज का त्यौहार मनाया गया. नवरोज को कई लोग नए साल के रूप में भी सेलिब्रेट करते हैं. श्रीनगर में एक पुरानी प्रथा है कि नवरोज के दिन लीच थेरेपी लेने से हर रोग हर मर्ज के छुटकारा मिल जाता है. जोंक थेरेपी को हर रोग के इलाज के रूप माने जाने की प्रथा श्रीनगर में पुरानी है.