देश में क्रिकेट को लेकर लोगों में ऐसी दीवानगी है जिसका कोई आलम नहीं है. बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर कोई क्रिकेट खेलने और देखने के लिए हमेशा तैयार रहता है. झारखंड के बोकारो से एक 26 माह के बच्चा का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें यह बच्चा क्रिकेट के बेहतरीन शॉट्स खेल रहा है. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.
जिस उम्र में बच्चे ठीक से चलना शुरू करते हैं उस उम्र में यह बच्चा गजब के फुटवर्क के साथ मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगा रहा है. इस 26 माह के बच्चे का बैट पकड़ने का तरीका शॉट्स सिलेक्शन देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो यह कोई प्रोफेशनल क्रिकेटर हो.
यह बच्चा बोकारो जिला के चास प्रखंड अंतर्गत कुरा मोड़ स्थित बिरटांड का रहने वाला है, इसका नाम जयंत कुमार है. बच्चे पिता अमित कुमार के अनुसार इसकी उम्र सिर्फ 26 माह है. इनके बच्चे को क्रिकेट के प्रति जुनून दो वर्ष की उम्र से ही था. एक बार मोबाइल इसने विराट कोहली की बल्लेबाजी देखा तो इसने बैट लेने की जिद कर डाली. उसके बाद जब उसे बैट दिया गया तो वह घर के सामने ही खुले मैदान में बल्लेबाजी करने लगा.
बच्चे के पिता ने बताया कि वो रोज सुबह शाम बल्लेबाजी की जिद करता है और लंबे-लंबे शॉट्स लगाता है फिर जोर जोर से आवाज निकालता है. इतना ही नही बैटिंग करते-करते ये खाना पीना तक भूल जाता है. अमित कुमार का कहना है कि जब उनके बच्चे का जन्म हुआ था तब वो ठीक से चल भी नहीं पाता था. उसके दोनों पैरों पर प्लास्टर चढ़ा हुआ था. धीरे- धीरे ठीक हुआ, गजब के फुटवर्क के साथ बल्लेबाजी करने लगा.
अपनी तोतली जुबान से विराट कोहली बनने की बात कहता है. जब विराट को बल्लेबाजी करते हुए देखता है तो हेलमेट, ग्लव्स, पैड की जिद करने लगता है. वहीं बच्चे की मां जानकी देवी अपने बेटे के क्रिकेट के प्रति जुनून को देखकर काफी खुश हैं. जब उनके बेटे के पैरो पर प्लास्टर लगा हुआ था तब भी दौड़ने की कोशिश करता था.