Advertisement

गोड्डा में 16 साल के लड़के की पीट-पीट कर हत्या, आरोपियों ने शराब के लिए मांगे थे पैसे

झारखंड के गोड्डा में 10-15 लोगों की भीड़ ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर 16 साल के एक नाबालिग युवक की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पैसे नहीं देने की वजह से गांव के ही कुछ लोगों ने युवक को बुरी तरह पीटा था.

16 साल के युवक की हत्या 16 साल के युवक की हत्या
aajtak.in
  • गोड्डा,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

झारखंड के गोड्डा जिले में 10-15 लोगों की भीड़ ने एक 16 साल के लड़के को पीट-पीटकर मार डाला. घटना डेबडांड़ थाना क्षेत्र के पिंडराहाट की है जहां अभिषेक लिट्टी गांव में आलू के खेत की रखवाली कर रहा था. 

5 जनवरी की शाम 10-15 लोग (आदिवासी) आए और उससे शराब पीने के लिए पैसा मांगा. युवक के पैसे नहीं देने पर विवाद शुरू हो गया जिसके बाद उन्होंने अभिषेक की पिटाई कर दी. घायल अभिषेक को बेहतर इलाज के लिए पहले देवघर फिर कोलकाता के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

इलाज के क्रम में अभिषेक ने कोलकाता के मेडिका अस्पताल में दम तोड़ दिया. उसके शव को लेकर ग्रामीणों ने गोड्डा-दुमका हाईवे को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे विधायक दीपिका पांडे सिंह ने इस घटना को मॉब लिंचिंग करार दिया.

हालांकि गोड्डा के एसडीपीओ ने इसे मॉब लिंचिंग मानने से इनकार किया है. मृतक अभिषेक अपनी दो छोटी बहनों का एकमात्र सहारा था क्योंकि उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी.

शव रखकर ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किए जाने के बाद गोड्डा के एसडीपीओ ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम छुड़वाया.

महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने इसे मॉब लिंचिंग करार देते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह ने माना की भीड़ द्वारा पिटाई की गई है लेकिन उन्होंने कहा यह मॉब लिंचिंग नहीं है.

Advertisement

इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को नामजद किया है जबकि 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दो नामजद आरोपियों को इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. (इनपुट - संतोष भगत)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement