Advertisement

झारखंड: पटाखा दुकान में लगी भीषण आग, पांच लोगों की मौत, मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल

झारखंड के गढ़वा में एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. दरअसल एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई जिसमें तीन बच्चों समेत कुल पांच लोगों की जान चली गई. घटना के तुरंत बाद घायलों को छत्तीसगढ़ के एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है. यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है.
aajtak.in
  • गढ़वा,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

झारखंड के गढ़वा जिले में सोमवार को एक पटाखा दुकान में अचानक आग लगने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. यह घटना रंका थाना क्षेत्र के गोदरमना बाजार में दोपहर 12:30 बजे के आसपास हुई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गढ़वा के एसपी दीपक पांडेय ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, 'पटाखा दुकान में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई है, जिनमें तीन बच्चे शामिल हैं, घटना की जांच जारी है.'

Advertisement

कैसे हुआ हादसा?

रंका के एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह के अनुसार, 'दोपहर करीब 12:30 बजे पटाखों की बिक्री के दौरान लकड़ी के बने एक मंच पर आग भड़क उठी.' घटना के तुरंत बाद घायलों को छत्तीसगढ़ के एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

इस घटना को लेकर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया. सीएम सोरेन ने  X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,
'गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में एक पटाखा दुकान में आग लगने से पांच लोगों की मृत्यु का दुखद समाचार मिला. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवारों को यह अपार कष्ट सहन करने की शक्ति दें.'

उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना की जांच जिला प्रशासन द्वारा कराई जा रही है. राज्यपाल गंगवार ने भी शोक जताते हुए कहा, 'गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र में पटाखा दुकान में आग लगने और कई लोगों की मृत्यु की घटना अत्यंत हृदय विदारक है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है.'

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement