Advertisement

रांची में सामने आया दुर्लभ मामला, 21 दिन की बच्ची के पेट से निकले 8 अविकसित भ्रूण

रामगढ़ में 21 दिन की बच्ची के पेट से आठ अविकसित भ्रूण निकाले गए हैं. फिलहाल, बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ बताई जा रही है. हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा दुर्लभ स्थिति में होता है. ऐसा 10 लाख बच्चों में से किसी एक को होता है. भारत में अब तक ऐसे महज 10 मामले ही सामने आए हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
राजेश वर्मा/सत्यजीत कुमार
  • रामगढ़,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

झारखंड के रामगढ़ में हैरान कर देने वाली मामला आया है. यहां 21 दिन की बच्ची के पेट से आठ अविकसित भ्रूण निकाले गए हैं. डॉक्टरों ने बताया भ्रूण निकालने के बाद बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है. मामला रांची के रानी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल का है.

दरअसल, एक महिला ने 10 अक्टूबर को निजी हॉस्पिटल में बच्ची को जन्म दिया था. बच्ची का सिटी स्कैन करने के बाद डॉक्टरों को लगा कि उसके पेट में ट्यूमर है. डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया. वहां रानी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम ने बताया कि यह मामला फीटस इन फीटू का है. 

Advertisement

ऐसा मामला दुनिया भर में बहुत कम देखने को मिलता है. डॉक्टरों ने 21 दिन की बच्ची के पेट का ऑपरेशन किया, तो डॉक्टरों की टीम हैरान रह गई. बच्ची के पेट में आठ अविकसित भ्रूण मिले. डॉक्टरों का कहना है कि यह रेयर कंडीशन में होता है. ऐसा 10 लाख बच्चों में से किसी एक को होता है. भारत में अब तक ऐसे महज 10 मामले सामने आए हैं. 

फिटस इन फीटू कैसे होता है, इसका कारण पता नहीं

फिटस इन फीटू की स्थिति में बच्चे के पेट में ही बच्चा बनने लगता है. डॉक्टरों ने बताया कि जब गर्भ में 1 से ज्यादा बच्चे पल रहे होते हैं, तो भ्रूण के विकास के दौरान सेल्स बच्चे के अंदर चले जाते हैं. वह भ्रूण बच्चे के अंदर बनने लगता है. डॉक्टरों के अनुसार, सेल्फ कैसे अंदर जाता है, इसका कोई पुख्ता कारण नहीं है. 

Advertisement

मामले में सदर अस्पताल रामगढ़ के चिकित्सा पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया, "ऐसे मामला दुनिया भर में कम ही देखने को मिलते हैं. यह पहला मामला है, जब 21 दिन के नवजात के पेट में 8 भ्रूण अविकसित एक साथ मिले हैं. बच्ची को अपने निगरानी में रखकर 21 दिन बाद ऑपरेशन किया गया था. फिलहाल, बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement