Advertisement

झारखंड: धनबाद में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 6 मजदूरों की मौत

झारखंड के धनबाद जिले में पोल लगाने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 6 मजदूरों की मौत हो गई है. हावड़ा- नई दिल्ली रेल मार्ग पर धनबाद गोमो के बीच निचितपुर रेल फाटक के पास यह हादसा हुआ और 6 मजदूर हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए.

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 6 मजदूरों की मौत हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 6 मजदूरों की मौत
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 29 मई 2023,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

झारखंड के धनबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. हावड़ा- नई दिल्ली रेल मार्ग के धनबाद और गोमो रेल स्टेशन के बीच आने वाले निचितपुर रेल फाटक के पास 6 मजदूर हाईटेंशन तार की वजह से करंट की चपेट में आ गए. मौके पर ही सभी की मौत हो गई. इन लोगों के मौत की पुष्टि धनबाद के डीआरएम की है. बताया जा रहा है कि यह सभी मृतक ठेका मजदूर थे. यह हादसा 25000 वोल्ट बिजली की तार की चपेट में आने से हुआ. 

Advertisement

ट्रेन परिचालन भी हुआ बाधित

खबर के मुताबिक, कतरास स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित झारखोर फाटक के समीप पोल लगाने के दौरान ठेकेदार के कई रेल कर्मी की करंट की चपेट में आए गए, जिससे मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा पोल लगाने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने के कारण बताया जा रहा है. इस हादसे के बाद ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा है. ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया है. इस घटना में कई लोगों के गंभीर रूप से झुलसने की भी बात सामने आ रही है.

इसका असर रेल के परिचालन पर भी पड़ा और कई जगहों पर अलग-अलग रेलगाड़ियों को रोका गया. जो जानकारी सामने आ रही हैं उसके मुताबिक, मारे गए लोग झारखंड के पलामू और लातेहार के अलावा यूपी से भी ताल्लुक रखते थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement