Advertisement

PM मोदी के सवा घंटे के साहेबगंज दौरे पर 9 करोड़ खर्च, रघुवर सरकार ने PMO को भेजा बिल

गत छह अप्रैल को पीएम मोदी साहेबगंज में गंगा नदी पर मल्टी-मोडल टर्मिनल का शिलान्यास करने के लिए झारखंड गए थे. प्रधानमंत्री के दौरे पर 9 करोड़ रुपये खर्च किये गए थे. प्रधानमंत्री इस दौरान सिर्फ सवा घंटे ही झारखण्ड में रुके थे, यानी PM के झारखंड दौरे पर प्रति सेकंड खर्च करीब 20 हजार रुपये का आया.

फोटो प्रधानमंत्री की वेबसाइट से साभार फोटो प्रधानमंत्री की वेबसाइट से साभार
दिनेश अग्रहरि/धरमबीर सिन्हा
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

गत छह अप्रैल को पीएम मोदी साहेबगंज में गंगा नदी पर मल्टी-मोडल टर्मिनल का शिलान्यास करने के लिए झारखंड गए थे. प्रधानमंत्री के दौरे पर 9 करोड़ रुपये खर्च किये गए थे. प्रधानमंत्री इस दौरान सिर्फ सवा घंटे ही झारखण्ड में रुके थे, यानी PM के झारखंड दौरे पर प्रति सेकंड खर्च करीब 20 हजार रुपये का आया. यही नहीं, इसका बिल भी प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिया गया. बताया जाता है कि यह बिल मिलने से नाराज पीएमओ ने राज्य सरकार से खर्च की ऑडिट रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement

44 लाख का खाना
राज्य सरकार ने जो बिल भेजा है, उसमें 44 लाख रुपये का खर्च भोजन की व्यवस्था पर दिखाया गया है. साथ ही प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व जिला प्रशासन ने शहर को खूबसूरत रूप देने पर पर भी खर्च किया. वहीं कई सड़कों को चमकाया गया, कई हेलीपैड बनाये गये. शिलान्यास कार्यक्रम में आए अतिथियों के ठहरने, खाने-पीने और वाहन की व्यवस्था में भी पैसे खर्च किये गए.

पीएमओ में मांगी खर्च की ऑडिट रिपोर्ट
पीएमओ का पत्र मिलने के बाद राज्य सरकार ने साहेबगंज जिला प्रशासन को पत्र लिख कर उसकी ऑडिट रिपोर्ट मांगी है. गौरतलब है कि पीएम ने 6 अप्रैल को साहेबगंज से करीब 4,000 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया था. पीएम ने साहेबगंज में गंगा पुल और मल्टी मोडल हब का शिलान्यास, गोविंदपुर-जामताड़ा-दुमका-बरहेट-साहेबगंज पथ का उद्घाटन किया था. 311 किलोमीटर लंबी यह सड़क 1368 करोड़ रुपये की लागत से बनी है. पीएम ने साहेबगंज व्यवहार न्यायालय में 90 किलोवॉट व सदर अस्पताल में 70 किलोवॉट के सोलर पावर प्लांट का भी उदघाटन किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement