Advertisement

रांची: आधी रात को हॉस्टल से भाग रहे थे 10वीं के 5 छात्र, नदी पार करते समय एक डूबा, नहीं मिली लाश

झारखंड के रांची में एक स्कूल के हॉस्टल से आधी रात को 10वीं के पांच छात्र फरार हो गए. हॉस्टल से भागने के दौरान वो एक नदी पार कर रहे थे और इसी दौरान एक छात्र डूबने के बाद लापता हो गया. यह देखकर अन्य चार छात्र अंधेरे में उसे ढूंढते रहे लेकिन जब वो नहीं मिला तो वो स्कूल लौट आए.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • रांची,
  • 11 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

झारखंड की राजधानी रांची में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. एक स्कूल के हॉस्टल से भागते समय नाबालिग छात्र नदी में डूब गया जिसके बाद उसका कोई पता नहीं चल पाया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को यहां एक स्कूल छात्रावास से भागते समय एक छात्र नदी में 'लापता' हो गया. उन्होंने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के जुमर पुल के पास एक निजी स्कूल के 10वीं कक्षा के पांच छात्र रविवार देर रात करीब एक बजे छात्रावास से भाग गए.

Advertisement

सदर पुलिस थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया, 'जुमार नदी पार करते समय एक छात्र पानी के तेज बहाव में बहने के बाद लापता हो गया.' कुमार ने कहा कि लापता छात्र को खोजने के लिए एनडीआरएफ की एक टीम को लगाया गया है.

चार छात्र डर से लौट आए हॉस्टल

अन्य चार छात्र कई घंटों तक अंधेरे में अपने दोस्त की तलाश करते रहे. घटना को लेकर स्कूल के एक कर्मचारी ने कहा कि जब वो असफल हो गए, तो वो स्कूल लौट आए और स्कूल प्रबंधन को इसकी सूचना दी.

बता दें कि इससे पहले 15 जुलाई को लातेहार जिले में दो लड़के नहाने के लिए डैम में कूद थे जिसके बाद डूबने से उनकी मौत हो गई थी. बारिश की वजह से पहले ही उजरनाटांड़ बांध का पानी खतरे के निशान से ऊपर आ गया था. 

Advertisement

इसके बावजूद कई लोग डैम के पास घूमने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान वहां घूमने पहुंचे दो लड़के डैम में नहाने के लिए कूदे थे, लेकिन पानी के तेज बहाव दोनों लड़कों की डूबने से मौत हो गई.

घटना के बाद बालूमाथ पुलिस थाने के प्रभारी विक्रांत उपाध्याय ने बताया था कि ये हादसा तब हुआ जब बालूमाथ हरिजन टोले के निवासी कुछ लोग दोपहर में स्नान करने के लिए बांध पर गए थे. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement