
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आज मॉब लिंचिंग का शिकार हुए तबरेज अंसारी के परिवारवालों से मुलाकात की. रांची में मुलाकात के दौरान ओवैसी ने तबरेज के परिजनों को सहयोग और मदद का आश्वासन दिया. ओवैसी ने तबरेज अंसारी के परिजनों से कहा कि वे मुकदमे की पैरवी पर ध्यान दें. ओवैसी ने कहा कि केस में धारा 302 को फिर से शामिल करने के बाद अब इंसाफ की उम्मीद बढ़ गई है.
बता दें कि कुछ ही दिनों में झारखंड में विधानसभा चुनाव होने को है. इस दौरान मॉब लिंचिंग चुनावी मुद्दा बन सकता है. AIMIM प्रमुख ओवैसी दो दिनों के झारखंड दौरे पर है. इसी दौरान रांची में उन्होंने तबरेज अंसारी के परिजनों से मुलाकात की है.
तबरेज को 17 जून को सरायकेला-खरसावां जिले में ग्रामीणों ने चोरी की एक बाइक के साथ पकड़ा था और उसकी पिटाई कर दी थी। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था और बाद में उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
तबरेज अंसारी का मामला हाल में तब उछला था जब इस केस से पुलिस ने हत्या की धारा 302 हटा दी थी. तब रिपोर्ट में कहा गया था कि तबरेज की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी. पुलिस ने अदालत में आरोपपत्र पेश कर इस मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-302 (हत्या) के बजाय धारा-304 के तहत मुकदमा शुरू करने की सिफारिश की थी.
हालांकि जब ये खबर मीडिया में आई तो हंगामा हुआ. कई गैर सरकारी संगठनों ने झारखंड पुलिस को कठघरे में खड़ा किया. इसके बाद पुलिस ने इस केस में फिर से धारा 302 को जोड़ दिया.