Advertisement

'नमाज के लिए कमरा आवंटित करने के मामले में बनाई 7 विधायकों की कमेटी', झारखंड विधानसभा ने हाईकोर्ट को बताया

झारखंड विधानसभा की ओर से हाईकोर्ट को ये जानकारी दी गई है कि विधानसभा परिसर में नमाज के लिए कमरा आवंटन पर एक कमेटी गठित की गई है. ये कमेटी दूसरे राज्यों से भी जानकारियां जुटा रही है और 31 जुलाई तक अपनी रिपोर्ट सौंप देगी.

झारखंड विधानसभा (फाइल फोटो) झारखंड विधानसभा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटित करने के मामले में विधानसभा सचिवालय ने हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखा है. झारखंड विधानसभा सचिवालय की ओर से गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट में इस मसले को लेकर विधायकों की एक कमेटी गठित किए जाने की जानकारी दी गई. विधानसभा की ओर से कोर्ट को ये भी जानकारी दी गई है कि ये कमेटी 31 जुलाई तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

Advertisement

समाचार एजेंसियों के मुताबिक झारखंड विधानसभा की ओर से उच्च न्यायालय को ये जानकारी दी गई है कि विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटित करने के मामले में सात विधायकों की कमेटी बनाई गई है. विधानसभा के मुताबिक सात विधायकों की समिति इसे लेकरअन्य राज्यों से भी जानकारियां जुटा रही है.

विधानसभा की ओर से झारखंड हाईकोर्ट को ये जानकारी नमाज के लिए कमरा आवंटन के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान दी गई. गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा ने सितंबर 2021 में नमाज के लिए विधानसभा में एक कमरा आवंटित किया था. इसे लेकर सियासी हंगामा खड़ा हो गया था. झारखंड सरकार पर तुष्टिकरण के आरोप लगे तो वहीं मामला झारखंड हाईकोर्ट भी पहुंच गया.

अजय कुमार मोदी नाम के एक व्यक्ति ने विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटित किए जाने के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. याचिकाकर्ता ने नमाज के लिए कमरा आवंटित किए जाने को संविधान में अन्य धर्म के लोगों के मूलभूत अधिकारों का उल्लंघन बताया था. याचिकाकर्ता का दावा है कि इससे सभी धर्मों के लिए समानता के अधिकार का उल्लंघन हुआ है.

Advertisement

विधानसभा में नमाज के लिए आवंटित हुआ था कमरा

बता दें कि झारखंड विधानसभा में साल 2021 के सितंबर महीने में एक कमरा आवंटित हुआ था. विधानसभा ने कमरा नंबर TW-348 को नमाज के लिए आवंटित कर दिया था. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटित किए जाने के आदेश का पुरजोर विरोध किया था. बीजेपी ने विधानसभा परिसर में एक हनुमान मंदिर की मांग की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement