Advertisement

'सांसद के घर से करोड़ों रुपए मिलने पर भी विपक्षी गठबंधन खामोश', धीरज साहू पर बरसे अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि मैं बहुत हैरान हूं. आजादी के बाद एक सांसद के घर से इतनी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई है. करोड़ों रुपये बरामद हुए हैं, लेकिन पूरा विपक्षी गठबंधन इस भ्रष्टाचार पर चुप है. मैं समझता हूं कि कांग्रेस चुप है, क्योंकि भ्रष्टाचार उनके स्वभाव में है. लेकिन जेडीयू, आरजेडी, डीएमके और समाजवादी पार्टी सभी चुप बैठे हैं.

अमित शाह ने धीरज साहू पर हमला बोला है अमित शाह ने धीरज साहू पर हमला बोला है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के आवास और ठिकानों से 351 करोड़ रुपये कैश मिला है. आलम ये है कि अभी भी काउंटिंग जारी है. इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने धीरज साहू और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सांसद के घर से करोड़ों रुपए कैश मिला है, इस पर विपक्षी गठबंधन मौन है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बात तो हम समझ सकते हैं, लेकिन बाकी लोग?

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि मैं बहुत हैरान हूं. आजादी के बाद एक सांसद के घर से इतनी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई है. करोड़ों रुपये बरामद हुए हैं, लेकिन पूरा विपक्षी गठबंधन इस भ्रष्टाचार पर चुप है. मैं समझता हूं कि कांग्रेस चुप है, क्योंकि भ्रष्टाचार उनके स्वभाव में है. लेकिन जेडीयू, आरजेडी, डीएमके और समाजवादी पार्टी सभी चुप बैठे हैं. अब समझ आया कि पीएम मोदी के खिलाफ क्यों अभियान चलाया गया कि एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह इसलिए चलाया गया क्योंकि विपक्ष के मन में डर था कि उनके भ्रष्टाचार के सारे राज खुल जाएंगे.

अमित शाह ने कहा कि भाजपा इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाएगी, उन्होंने कहा कि उनकी सरकार 2014 में सत्ता में आने के बाद से भ्रष्टाचार के खिलाफ काम कर रही है. शाह ने कहा कि अब यह समझ में आ रहा है कि मोदी सरकार पर यह आरोप क्यों लगाया गया कि वह जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह इस डर के कारण था कि उनका भ्रष्टाचार उजागर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी समेत विपक्षी गठबंधन के नेताओं को जवाब देना चाहिए.

Advertisement

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से बरामद कैश की काउंटिंग जारी है. धीरज साहू के यहां ये कैश किसी भी एजेंसी द्वारा एक ही ऑपरेशन में पकड़ा गया अब तक का सबसे अधिक है. इसके अलावा 3 सूटकेस ज्वेलरी मिली है. ओडिशा में सरकारी बैंक शाखाओं में लगातार कैश जमा किया जा रहा है. ये नोट अधिकतर 500 रुपये के हैं.

आयकर विभाग की टीम इस बात का पता लगा रही है कि साहू ने और कितनी काली कमाई छिपा रखी है. इसी को लेकर इनकम टैक्स की रेड जारी है. उनके घर से बीते दो दिनों में इतना कैश मिला था कि उसे गिनने वाली मशीन तक खराब हो गई थी. साहू के घर पर अभी भी अधिकारी और सीआईएसएफ के जवान तैनात हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement