झारखंड: अमित शाह की जामताड़ा में रैली कल, शुरू करेंगे जन आशीर्वाद यात्रा
अमित शाह जामताड़ा पहुंचेंगे और यहां से जोहार जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेंगे. अमित शाह के वापस जाने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास इस यात्रा को पूरी करेंगे.
गृह मंत्री अमित शाह करेंगे जामताड़ा में चुनावी रैली (फाइल फोटो-ANI)
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को जामताड़ा से चुनावी बिगुल फूंकेंगे. झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है, ऐसे में अमित शाह का आना संथाल के सीटों को भेदने की तैयारी समझी जा सकती है. संथाल परगना में विधानसभा की 18 सीटें हैं.
Advertisement
पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को संथाल परगना से मात्र 7 सीटें हासिल हो पाई थीं और अन्य सीटों में अधिकांश झारखंड मुक्ति मोर्चा के झोली में गया था. इस बार भाजपा संथाल परगना में अपना कब्जा करना चाहती है. अबकी बार 65 के पार का जो स्लोगन है, उस स्लोगन को हकीकत में बदलने के लिए भाजपा ने एड़ी चोटी एक कर दी है. विधानसभा चुनाव के घोषणा होने से ठीक पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष का जामताड़ा पहुंचना इसी की एक कड़ी समझा जा सकता है.
अमित शाह जामताड़ा पहुंचेंगे और यहां से जोहार जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करेंगे. अमित शाह के वापस जाने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास इस यात्रा को पूरी करेंगे. कई दिनों तक चलने वाले इस यात्रा के दरम्यान संथाल के 18 विधानसभा क्षेत्र में रघुवर दास का जन आशीर्वाद यात्रा रथ पहुंचेगा.
Advertisement
जन आशीर्वाद यात्रा के द्वारा भाजपा संथाल परगना में अपनी पैठ बनाना चाहती है. कार्यकर्ताओं के अलावा आम जनता से भी मुख्यमंत्री रूबरू होंगे तथा बीजेपी के 5 वर्षों के कार्यों का लेखा-जोखा आम जनता के बीच रखेंगे.
हालांकि यह जन आशीर्वाद यात्रा भाजपा द्वारा संथाल को साधने में कितना सफल होगा यह तो चुनाव के बाद पता चल पाएगा लेकिन भाजपा के नेता अब की बार 65 के पार का दावा करते नहीं थक रहे हैं.