Advertisement

Jharkhand: पेट्रोल डालकर अंकिता को जलाया था जिंदा… सिरफिरा शाहरूख दोषी करार, 28 मार्च को कोर्ट सुनाएगा फैसला

झारखंड के दुमका में एक तरफा प्रेम में लड़की को जिंदा जलाने वाले आरोपी शाहरुख और उसके साथी नईम को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. इस मामले में 28 मार्च को कोर्ट दोनों आरोपियों को सजा सुनाएगा. शादी से इनकार करने की बात पर अंकिता के सोते समय उस पर शाहरुख ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था.

अंकिता सिंह पर पेट्रोल डालने का आरोपी शाहरुख. अंकिता सिंह पर पेट्रोल डालने का आरोपी शाहरुख.
सत्यजीत कुमार
  • दुमका ,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

सनसनीखेज पेट्रोल कांड में हुई अंकिता सिंह की हत्या के मामले में डिस्ट्रिक्ट एंड एडिशनल सेशन जज 1 रमेश चंद्रा ने आरोपी शाहरुख हुसैन और नईम अंसारी उर्फ छोटू को दोषी करार दिया. कोर्ट ने आईपीसी के 302/ 34 और पॉक्सो एक्ट के तहत दोनों आरोपियों को दोषी पाया. दोनों आरोपियों को 28 मार्च को सजा सुनाई जाएगी. 

दुमका में यह सनसनीखेज घटना 23 अगस्त 2022 को घटित हुई थी. सरफिरे आशिक शाहरुख हुसैन ने सो रही नाबालिक अंकिता के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. इस कांड में नईम ने भी शाहरुख की मदद की थी. अंकिता को 90 फीसदी जली हुई हालत में रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया था. जिंदगी की जंग लड़ते-लड़ते अंकिता ने पांच दिन बाद 28 अगस्त को दुनिया को अलविदा कह दिया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें- बीजेपी में शामिल हुईं शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन, चंद घंटे पहले JMM छोड़ने का किया था ऐलान

अंकिता ने मौत से पहले दिए थे बयान 

पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर शाहरुख को अंकिता की मौत से पहले ही पुलिस ने गिरफ्त ने लिया था. वहीं, नईम अंसारी को बाद में पुलिस ने पकड़ा था.इस पेट्रोल कांड ने पूरे देश में हलचल मचा दी थी. राजनीतिक पार्टियों ने इसे लव जिहाद का मामला बताते हुए काफी हुआ हंगामा मचाया था. अंकिता के परिवार सहित लोगों ने दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की बात मांग करते हुए कैंडल मार्च निकाला था.

पुलिस ने दाखिल की थी 112 पन्नों की चार्जशीट  

मामले में दुमका के एसपी अंबर लकड़ा ने बताया था कि अंकिता सिंह हत्याकांड मामले मे पुलिस ने 112 पेज की चार्जशीट दुमका कोर्ट में दाखिल की है. आरोपी शाहरुख खान और नईम अंसारी उर्फ छोटू के खिलाफ काफी सबूत मिले हैं, जो सजा दिलाने के लिए काफी हैं. पुलिस का कहना है कि हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ सभी टेक्निकल, केमिकल सबूत जुटाए गए हैं. करीब 20 लोगों के बयान भी चार्जशीट में हैं. 

Advertisement

हाईकोर्ट ने मामले में लिया था स्वत: संज्ञान 

अंकिता हत्याकांड मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया था. चीफ जस्टिस रवि रंजन की बेंच ने झारखंड के गृह सचिव और डीजीपी को समन जारी कर केस की स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी. इस मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में SIT गठित की गई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement