Advertisement

धनबाद अग्निकांड: इधर 15 लाशें, उधर 7 फेरे... परिजनों की मौत से अनजान बेटी की ऐसे हुई शादी

धनबाद में आशीर्वाद अपार्टमेंट में शादी वाले घर में आग लग गई. इस आगजनी में 15 लोगों की मौत हो गई. वहीं, दुल्हन को इस हादसे के बारे में सच नहीं बताया गया. उसे बताया गया कि उसकी मां घायल है. जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 100 लोगों ने छत में जाकर अपनी जान बचाई.

दूल्हे के साथ दुल्हन स्वाति. दूल्हे के साथ दुल्हन स्वाति.
aajtak.in
  • धनबाद,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट में मंगलवार को सुबोध श्रीवास्तव की बेटी की शादी थी. लेकिन एक चिंगारी से लगी आग ने दुल्हन की मां, बहन, दादा और चाची समेत 15 लोगों की जिंदगी छीन ली. वहीं, दुल्हन स्वाति इस बात से बिल्कुल अंजान थी कि उसके घर में इतनी बड़ी त्रासदी हो गई है. उसे बताया ही नहीं गया कि उसके परिजनों की मौत हो गई है.

Advertisement

दुल्हन को सिर्फ इतना बताया गया था कि घर में आग लगी है और उसकी मां घायल है. यह सुनते ही उसके चेहरे की हंसी बिल्कुल गायब हो गई. मंगलवार की रात विवाह स्थल सिद्धि विनायक में न द्वारचार हुआ न जयमाला. सीधे शादी की रस्में शुरू हो गईं. यह सब होता देख दुल्हन स्वाति टकटकी लगाए देख रही थी. उसकी आंखें बार-बार मां, भाई और अन्य को तलाश रही थीं. लेकिन वह चुपचाप शादी की रस्में निभाती गई.

एक दीये से लगी आग ने छिनी खुशियां
बता दें कि धनबाद के जोड़ाफाटक शक्ति मंदिर रोड स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट में मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे आग लग गई. इस अपार्टमेंट में रहने वाले सुबोध लाल की बेटी की शादी थी. उनके घर में हजारीबाग और बोकारो से रिश्तेदार आए हुए थे. आग की चपेट में आने से 15 लोगों की जान चली गई.

Advertisement

100 लोगों की ऐसे बची जान
धनबाद के डिप्टी कमिश्नर संदीप कुमार ने बताया कि आशीर्वाद अपार्टमेंट में चल रही किसी पूजा के दौरान एक छोटी सी चिंगारी से आग लग गई. आग इतनी फैली कि 15 लोग इसकी चपेट में आ गए. उन्होंने बताया कि जब अपार्टमेंट में आग लगी तो बिल्डिंग के में रहने वाले करीब 100 लोग छत की तरफ दौड़ गए. वे सभी सुरक्षित हैं. लेकिन जिन लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की वे सभी इसकी चपेट में आ गए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement