Advertisement

धनबादः मुनीडीह प्रोजेक्ट में साइड फॉल, दो मजदूरों की दर्दनाक मौत

घटनास्थल पर करीब आधा दर्जन मजदूर कार्य में जुटे हुए थे. तभी करीब 1 मीटर चौड़ा और 15 मीटर लंबा कोयले का मलबा किनारे से गिर गया. वहां कार्य कर रहे तीन अन्य मजदूरों ने किसी तरह भाग कर अपनी अपनी जान बचाई, लेकिन दो दब गए.

कोयला खदान में दबकर 2 मजदूरों की मौत (फाइल फोटो) कोयला खदान में दबकर 2 मजदूरों की मौत (फाइल फोटो)
सत्यजीत कुमार
  • धनबाद,
  • 25 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:55 AM IST
  • धनबाद के मुनीडीह में हुई घटना
  • 6 से अधिक मजदूर मौके पर थे मौजूद

धनबाद में एक भूमिगत खदान के साइड फॉल होने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. बीसीसीएल मुनीडीह प्रोजेक्ट, 16 नंबर सीम में साइड फॉल होने से 43 वर्षीय विजय यादव और 42 वर्षीय निर्मल गोराई की मौत हो गई. ये घटना द्वितीय पाली में काम करने के दौरान हुई. इस हादसे के बाद विजय यादव और निर्मल गोराई को तत्काल सेंट्रल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन दोनों को ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

घटनास्थल पर मौजूद अन्य मजदूरों ने बताया कि ''हम सभी खदान के डी16ए बॉटम गेट आरएच(1) में बेल्ट कॉन्टैक्ट का काम कर रहे थे तभी अचानक साइड फॉल हो गया. उसकी चपेट में विजय यादव एवं निर्मल गोराईं आ गए, दोनों कोयले के मलबे में बुरी तरह दब गए. वहां मौजूद अन्य कर्मियों एवं दूसरे फेस के मजदूर तत्काल जुटे और मलबे में फंसे दोनों मजदूरों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. फौरन दोनों को स्ट्रेचर के सहारे मुनीडीह क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया.

वहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को धनबाद सेंट्रल अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन सेंट्रल अस्पताल में दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. दोनों मजदूर मुनीडीह प्रोजेक्ट के अधीनस्थ कार्यरत 'सिंह एंड संस कंपनी' के मजदूर बताए गए हैं.

घटनास्थल पर करीब आधा दर्जन मजदूर कार्य में जुटे हुए थे. तभी करीब एक मीटर चौड़ा और करीब 15 मीटर लंबा कोयले का मलबा किनारे से गिर गया. वहां कार्य कर रहे तीन अन्य मजदूरों ने किसी तरह भाग कर अपनी अपनी जान बचाई, लेकिन दो दब गए.

Advertisement

वही बीसीसीएल प्रबंधक का कहना है कि ''खदान के अंदर में दूसरी पाली में कुल 15 ठेका मजदूर काम करने ले लिए गहरे माइंस में गए थे कि अचानक दर्घटना हो गई. जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई है. फिलहाल इस घटना की जांच कर रहे हैं. मृतक के परिजनों को जो भी बीसीसीएल द्वारा मदद हो सकती है, प्रयास करेंगे.'' (इनपुट-सिथुन मोदक)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement