Advertisement

'भीतरा लागेला पाला रे...' गाने पर शराब पीकर थाने में पुलिसकर्मियों ने किया डांस, पांच सस्पेंड

गोड्डा से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी थाने में बैठकर शराब पी रहे हैं और जमकर डांस कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि थाने में होली के जश्न मनाया गया. वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी नाथू सिंह मीणा ने पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. इसमें दो एएसआई और तीन सिपाही शामिल हैं.

थाने में शराब पीकर डांस करते कुछ पुलिसकर्मी थाने में शराब पीकर डांस करते कुछ पुलिसकर्मी
सत्यजीत कुमार
  • गोड्डा,
  • 10 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

झारखंड के गोड्डा से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां पर थाने में कुछ पुलिसकर्मी डांस कर रहे हैं और शराब पी रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने थाने में होली का जश्न मनाया. इस मामले पर एक्शन लेते हुए जिले के एसपी नाथू सिंह मीणा ने पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. इसमें दो एएसआई और तीन सिपाही शामिल हैं. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

इस वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि थाने में पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में बैठकर शराब पी रहे हैं और कुछ पुलिसकर्मी माथे पर शराब का गिलास लेकर 'भीतरा लगेगा पाला रे...' गाने पर डांस कर रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यूजर्स कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. ज्यादातर लोग इनके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं. 

वीडियो में देखें थाने में पुलिसकर्मी शराब पीकर डांस कर रहे हैं--

 

बाबू लाल मरांडी ने शेयर किया वीडियो 

बीजेपी विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीटर पर इस वीडियो शेयर करते हुए पुलिस और सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इसके साथ एक और वीडियो शेयर किया. जो महगामा की एक नाबालिग छात्रा की हत्या से जुड़ा है. इसके बाद से ही मामला सुर्खियों आया. इस वायरल वीडियो पर  सूबे में राजनीति भी शुरू हो गई है. 

Advertisement

 

वीडियो देखकर शर्म भी शर्मा जाएगी- बाबू लाल मरांडी

वीडियो शेयर करते हुए पूर्व सीएम बाबू लाल मरांडी ने लिखा है कि पुलिसकर्मी थाने में बैठकर दारू पी रहे हैं वहीं, दूसरी तरफ गोड्डा जिले के महगामा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की लाश पड़ी है. दोनों तस्वीरें देखकर शर्म भी शरमा जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement