Advertisement

जमशेदपुर: तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड, 78 किलो गांजे के साथ 7 गिरफ्तार

झारखंड के जमशेदपुर में पुलिस ने एक बड़े तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 78 किलो गांजा जब्त किया है. इतना ही नहीं पुलिस ने इस मामले में 7 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. आंध्र प्रदेश से तस्करी कर लाए जा रहे इस गांजे को झारखंड के रास्ते बिहार पहुंचाया जाना था. पकड़े गए गांजे की कीमत 30 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.

पुलिस ने गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार पुलिस ने गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार
अनूप सिन्हा
  • जमशेदपुर,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

झारखंड के जमशेदपुर में पुलिस ने बड़े स्तर पर गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 78 किलो गांजे के साथ सात लोगों को भी गिरफ्तार किया है. इस गांजे की तस्करी जमशेदपुर के रास्ते बिहार में की जा रही थी.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राजू दास, सचिदानंद बेरा, स्वपन कुमार गोराई, अभिषेक गिरी, राजदीप सिंह, मनसा रामदास और राजदीप सिंह शामिल है. सभी बहरागोड़ा और आसपास के रहने वाले है. 

Advertisement

इस मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी मुकेश लुणायत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ओडिशा से एनएच 33 होते हुए शहर में गांजा की तस्करी हो रही है. शनिवार को भी दो कार से गांजा की तस्करी होने वाली है.     

सूचना पर एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर नाकेबंदी की गई. इस दौरान कालिया डांगा के पास दो कार सवार पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगे.  

पुलिस ने दोनों कार का पीछा करते हुए आरोपियों को धर दबोचा. कार की तलाशी लेने पर दोनों कारों की डिक्की से कुल 78 किलो गांजा बरामद किया गया.  ग्रामीण एसपी ने बताया कि पूछताछ में जानकारी मिली है कि गांजा को आंध्र प्रदेश के विजयनगर से खरीदकर जमशेदपुर ला रहे थे जहां उन्हें किसी और के हाथों गांजा सौंपना था. 

Advertisement

यह गांजा शहर और आस पास के इलाकों में बेचना था. पुलिस को अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी मिली है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा 25 हजार रूपए किलो के हिसाब से गांजा को खरीदकर लाया जा रहा था. पकड़े गए गांजे की कीमत बाजार में करीब 30 लाख रुपये है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement