Advertisement

झारखंड में चुनावी हार पर BJP ने बुलाई समीक्षा बैठक, पार्टी तैयार करेगी सांसदों का रिपोर्ट कार्ड

बीजेपी ने अपने 8 सांसदों और AJSU के एक सांसद को विधानसभा चुनाव में अपने क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने पर फोकस करने का टास्क दिया था. टिकट वितरण के दौरान पार्टी नेतृत्व ने उनसे भी राय मांगी थी. स्टार प्रचारकों की सूची में भी सांसदों को शामिल किया गया. लेकिन, जब चुनाव नतीजे आये तो तीन को छोड़कर बाकी सभी का प्रदर्शन निराशाजनक था.

झारखंड में चुनावी हार पर BJP ने बुलाई समीक्षा बैठक (Photo:X/ @babulalmarandi) झारखंड में चुनावी हार पर BJP ने बुलाई समीक्षा बैठक (Photo:X/ @babulalmarandi)
पीयूष मिश्रा
  • रांची,
  • 28 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:09 AM IST

एक तरफ भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में अपनी शानदार जीत से उत्साह में है तो वहीं दूसरी तरफ झारखंड में अपनी हार पर एक समीक्षा बैठक आयोजित करने की तैयारी कर रही है. पार्टी ने 30 नवंबर और 1 दिसंबर को बैठक बुलाई है जिसमें वह झारखंड में हार के कारणों पर मंथन करेगी.

सूत्रों के मुताबिक, झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी हार का कारण समझने के लिए सभी हारे हुए उम्मीदवारों के साथ वन टू वन बैठक करेंगे. मैराथन समीक्षा बैठक करने के बाद, पार्टी नेताओं के दिल्ली जाने की संभावना है जहां वे भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे.

Advertisement

सांसदों को दी गई थी बड़ी जिम्मेदारी

बीजेपी ने अपने 8 सांसदों और AJSU के एक सांसद को विधानसभा चुनाव में अपने क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने पर फोकस करने का टास्क दिया था. टिकट वितरण के दौरान पार्टी नेतृत्व ने उनसे भी राय मांगी थी. स्टार प्रचारकों की सूची में भी सांसदों को शामिल किया गया. लेकिन, जब चुनाव नतीजे आये तो तीन को छोड़कर बाकी सभी का प्रदर्शन निराशाजनक था.

कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी का प्रदर्शन रहा सबसे अच्छा

केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा. कोडरमा की 6 सीटों में से बीजेपी ने 83.33% स्ट्राइक रेट के साथ पांच सीटें जीतीं. 80% स्ट्राइक रेट के साथ दूसरे स्थान पर रहे हजारीबाग सांसद मनीष जयसवाल और तीसरे स्थान पर रहे चतरा सांसद कालीचरण सिंह. हालांकि, रांची, पलामू और धनबाद के सांसदों का प्रदर्शन औसत रहा. सबसे खराब स्थिति गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे समेत तीन सांसदों की थी.

Advertisement

कोडरमा में बड़े पैमाने पर प्रचार करने वाले तेजस्वी यादव और लालू यादव से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करने के बावजूद, अन्नपूर्णा देवी की कड़ी मेहनत सफल रही. पार्टी अब जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों की बैठक में प्रत्याशियों और विधानसभा चुनाव प्रभारियों से हार के कारण पूछेगी. सांसदों के प्रदर्शन की भी समीक्षा की जाएगी.

शीर्ष नेतृत्व तैयार करेगा सांसदों का रिपोर्ट कार्ड

सूत्रों ने आजतक को बताया कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व कुछ पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करेगा जैसे सांसदों ने कितनी बैठकें कीं? जनता से जनता को जोड़ने के कितने कार्यक्रम सांसदों ने किए? उन्होंने चुनाव प्रचार में कितने दिन बिताए? क्या उन्होंने केवल किसी विशेष विधानसभा क्षेत्र में प्रचार किया या अपने क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में समान समय दिया? सूत्रों ने बताया कि इसी आधार पर सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement