Advertisement

कई टुकड़ों में बंट जाएगी JMM... MP-MLA कोर्ट में पेशी के बाद बोले बीजेपी नेता निशिकांत दुबे

बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए जेएमएम सरकार और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों झारखंड मुक्ति मोर्चा कई टुकड़ों में बंट जाएगा.

बीजेपी नेता निशिकांत दुबे. (फाइल फोटो) बीजेपी नेता निशिकांत दुबे. (फाइल फोटो)
सत्यजीत कुमार
  • दुमका,
  • 07 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:46 AM IST

झारखंड की गोड्डा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद डॉ. निशिकांत दुबे अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. निशिकांत दुबे ने शनिवार को जेएमएम पर जोरदार हमला किया है और कहा कि आने वाले दिनों झारखंड मुक्ति मोर्चा कई टुकड़ों में बंट जाएगा.

दरअसल, बीजेपी नेता शनिवार को आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए की विशेष अदालत ने अपनी पेशी के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए, जहां उन्होंने प्रदेश की जेएमएम सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि परिवार की यह पार्टी गांडेय चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी के चुनाव जीतने बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को धक्का मार कर पद से हटा देंगे और छह महीने के लिए कल्पना सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री बना देंगे.

Advertisement

'बीजेपी में आना चाहते हैं JMM के कई नेता'

बीजेपी सांसद ने दावा किया कि सीता सोरेन के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद जेएमएम के कई नेता पार्टी छोड़ने की फिराक में हैं. लॉबिन हेमब्रम राजमहल से चुनाव लड़ सकते हैं और चमरा लिंडा पहले से ही बाहर हैं, क्योंकि हेमंत को बेल नहीं मिलेगी तो उनकी पत्नी मुख्यमंत्री बनेंगी.

निशिकांत ने यह भी कहा कि कल्पना सोरेन के सीएम बनने के बाद जुलाई 2024 तक बसंत सोरेन भी पार्टी छोड़ सकते हैं. बसंत के पार्टी छोड़ने के बाद वो दूसरे जेएमएम विधायक होंगे जो सोरेन परिवार का साथ छोड़ देंगे. बसंत सोरेन पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के छोटे भाई हैं. वो इस वक्त जेएमएम से विधायक और  पथ, जल संसाधन एवं  भवन मंत्री हैं.

'लोकपाल कसेगा शिकंजा'

उन्होंने कहा कि जल्द ही लोकपाल पूर्व सीएम और उनके परिवार पर शिकंजा कसेगा. उनके प्रेस सलाहकार पिंटू ने कई राज ED के सामने उगले हैं.

Advertisement

उन्होंने गोड्डा लोकसभा को लेकर कहा कि जेएमएम मे भगदड़ मची हुई है. जेएमएम को चुनाव लड़ने के लिए नेता नहीं मिल रहा है. कांग्रेस एक बलात्कारी को टिकट दे दिया. ऐसे में बलात्कारी चुनाव लड़ते हैं तो हम चुनाव प्रचार नहीं करेंगे बल्कि जनता खुद प्रचार करेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement