Advertisement

'सत्ता के नशे में चूर है हेमंत सरकार, मईया योजना जनता को गुमराह करने के लिए', सीता सोरेन ने बोला हमला

सीता सोरेन ने कहा कि सहायक अध्यापक,अनुबंध कर्मी,सहायक पुलिसकर्मी जैसी भर्तियों के लिए जब राज्य में जब शांतिपूर्ण आंदोलन हुए तो उनपर लाठियां बरसाईं गईं. मौजूदा सरकार अपने वोट बैंक को चमकाने के लिए सिर्फ प्रलोभन वाली योजनाएं ला रही है.

हेमंत सोरेन और सीता सोरेन. [File photos: PTI/ANI] हेमंत सोरेन और सीता सोरेन. [File photos: PTI/ANI]
सत्यजीत कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

झारखंड की बीजेपी नेता और सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने राज्य की झामुमो सरकार पर हमला बोला है. गिरिडीह के सरिया में एक धार्मिक में पहुंचीं सीता सोरेन ने कहा कि झारखंड की मौजूदा झामुमो सरकार से राज्य की सभी जनता त्रस्त है. हर जगह लूट,हत्या और डकैती की घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार में अपराधी बेलगाम हैं और सत्तापक्ष के नेता भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं.

Advertisement

मईया योजना को लेकर भी बोला हमला

सीता सोरेन ने आरोप लगाया कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए जनता को बरगलाने के लिए सरकार ने मईया सम्मान योजना की शुरुआत की. लेकिन स्थिति यह है कि लोग फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. सर्वर डाउन है. सीता सोरेन ने कहा कि आदिवासियों के सम्मान की बात करने वाले हेमंत सोरेन की सरकार को इस राज्य की जनता देख रही है.

उन्होंने कहा कि जब जरूरत पड़ी तो चम्पई सोरेन को राज्य का सीएम बनाया गया. फिर जेल से बाहर निकलते ही हेमंत सोरेन सत्ता के लालच में अपनी लूट और ओछी राजनीति की रोटी सेंकने के लिए फिर से मुख्यमंत्री के पद पर काबिज हो जातें हैं. सीता सोरेन ने कहा कि सभी लोग अपनी जेब गर्म करने में लगे हुए हैं.जबकि झारखंड में बेरोजगार युवा रोजगार की भीख मांग रहे हैं. 

Advertisement

रोजगार मांगने वालों को मिल रही लाठियां

सीता सोरेन ने कहा कि सहायक अध्यापक,अनुबंध कर्मी,सहायक पुलिसकर्मी जैसी भर्तियों के लिए जब राज्य में जब शांतिपूर्ण आंदोलन हुए तो उनपर लाठियां बरसाईं गईं. मौजूदा सरकार अपने वोट बैंक को चमकाने के लिए सिर्फ प्रलोभन वाली योजनाएं ला रही है.

यह भी पढ़ें: झारखंड: निर्दलीय विधायक सरयू राय जेडीयू में शामिल, संजय झा ने दिलाई सदस्यता

सीता सोरेन ने उपेक्षा का लगाया था आरोप

बता दें कि सीता सोरेन ने परिवार की ओर से उपेक्षा का आरोप लगाकर झामुमो से इस्तीफा दिया था. सीता सोरेन ने कहा था कि शिबू सोरेन (गुरुजी बाबा) ने हम सभी को एकजुट रखने के लिए कठिन परिश्रम किया. अफसोस कि उनके अथक प्रयासों के बावजूद विफल रहे. मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ भी गहरी साजिश रची जा रही है.

दुमका से हारीं थीं सीता सोरेन

बता दें कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में दुमका से सीता सोरेन को प्रत्याशी बनाया था.दुमका झामुमो का गढ़ माना जाता है. लेकिन इस चुनाव में सीता सोरेन को हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी को उम्मीद थी कि सोरेन परिवार की बहू पर दांव खेलकर वह दुमका में सेंध लगा देगी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement