Advertisement

Jharkhand: बोकारो में मध्य विद्यालय पर गिरी आकाशीय बिजली, एक दर्जन बच्चे झुलसे

झारखंड के बोकारो जिले में आकाशीय बिजली गिरने से करीब एक दर्ज छात्र झुलस गए. सभी छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना के बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया.

बोकारो में स्कूल पर गिरी आकाशीय बिजली. (Representational image) बोकारो में स्कूल पर गिरी आकाशीय बिजली. (Representational image)
सत्यजीत कुमार
  • बोकारो,
  • 23 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST
  • बच्चों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
  • सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी

Jharkhand News: झारखंड के बोकारो जिले में आकाशीय बिजली गिरने से करीब एक दर्जन बच्चे झुलस गए. आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस समय आकाशीय बिजली गिरी, उस समय सभी बच्चे स्कूल में पढ़ रहे थे. घटना की जानकारी होने के बाद बच्चों के अभिभावक मौके पर पहुंच गए.

जानकारी के अनुसार, बोकारो जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बांधडीह स्थित मध्य विद्यालय में दोपहर को तेज चमक के साथ वज्रपात हो गया. इस दौरान स्कूल में बच्चे पढ़ रहे थे. आकाशीय बिजली गिरने से लगभग एक दर्जन छात्र झुलस गए. इसके बाद आनन-फानन में सभी झुलसे बच्चों को रेफरल अस्पताल ले जाया गया. यहां प्राथमिक उपचार कर बच्चों को एंबुलेंस से बीजीएच के लिए रेफर किया गया.

Advertisement
अस्पताल में भर्ती बच्चे.

सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमा हरकत में आया. मौके पर बेरमो एसडीएम, डीडीसी सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और मामले का जायजा लिया. बता दें कि स्कूल जरीडीह थाना के पीछे की बस्ती में है. वज्रपात के समय स्कूल खुला था. सभी बच्चे स्कूल में थे. सूचना पाकर बच्चों के अभिभावक अस्पताल पहुंचे. फिलहाल अस्पताल में बच्चों का इलाज किया जा रहा है.

बता दें कि इन दिनों बारिश के चलते कई राज्यों में लोगों को भारी बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कई राज्यों में आसमानी बिजली गिरने से लोगों की मौतें भी हो चुकी हैं. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement