Advertisement

झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ चला अभियान, पुलिस ने ध्वस्त किए कैंप, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

सुरक्षाबलों ने पश्चिमी सिंहभूम जिले में भाकपा माओवादी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. सुरक्षाबलों ने नक्सली कैंप को ध्वस्त करते हुए विस्फोटक, विस्फोटक बनाने का सामान, नक्सली साहित्य, सिलाई मशीन सहित अन्य सामान बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक, माओवादियों के किसी बड़े नेता या सक्रिय सदस्य की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

नक्सली कैंप से बरामद सामान. नक्सली कैंप से बरामद सामान.
सत्यजीत कुमार
  • पश्चिमी सिंहभूम,
  • 29 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो और गोइलकेरा थाना क्षेत्र के गांव में भाकपा माओवादी के खिलाफ सुरक्षाबलों ने विशेष अभियान चलाया. सुरक्षाबलों ने कई नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान पुलिस को विस्फोटक, विस्फोटक बनाने का सामान, तीर-धनुष, नक्सली साहित्य, सिलाई मशीन सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक, 27 जून को जिला पुलिस, कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर की टीम ने मिलकर टोंटो, मुफस्सिल और गोइलकेरा थाना क्षेत्र के दर्जन भर से ज्यादा गांव में विशेष सर्च अभियान चलाया. इसी क्रम में टोंटो थाना क्षेत्र के सारजोम बुरू गांव में भाकपा माओवादियों द्वारा बनाए गए कैंप को ध्वस्त कर दिया गया. माओवादियों के कैंप से भारी मात्रा में नक्सलियों का सामान बरामद हुआ. 

Advertisement

नक्सली कैंप को मुख्यालय की तरह कर रहे थे उपयोग

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि ध्वस्त किए गए कैंप को नक्सली मुख्यालय की तरह उपयोग कर रहे थे. नक्सली कैंप से और यहां के रहने वाले मुंडा के घर से भारी मात्रा में आईईडी विस्फोटक, आईडी बनाने का सामान, स्पाइक होल बनाने का सामान, नक्सली वर्दी, लाउड स्पीकर, तीर-धनुष, सिलाई मशीन, नक्सली बैनर और पर्चा बरामद हुआ है.

 अभियान के दौरान सुरक्षाबलों के साथ-साथ ग्रामीणों की हुई मौत

आशुतोष शेखर ने आगे बताया कि पिछले 6 महीने से सुरक्षाबल नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. इस अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए विस्फोटक की चपेट में आने से सुरक्षाबलों के साथ-साथ ग्रामीणों की भी मौत हुई है. मगर, सुरक्षाबलों के लगातार प्रयास के कारण अब स्थितियां बदल रही हैं. 

Advertisement

नक्सल नेता या सक्रिय सदस्य की नहीं हुई है गिरफ्तारी

इस क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत रखने के लिए जिला पुलिस की ओर से एक कैंप भी स्थापित किया गया है. सुरक्षाबलों द्वारा अब तक कुल 193 आईईडी विस्फोटक और 66 स्पाइक होल बरामद किए जा चुके हैं. इस अभियान में माओवादियों के किसी बड़े नेता या सक्रिय सदस्य की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिस मुंडा के घर से सामान बरामद हुआ है, वह भी फिलहाल फरार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement